फतेहाबाद: अयाल्की गांव (Ayalki Village Fatehabad) में प्राइवेट बस कंडक्टर को पीटने का मामला सामने आया है. बस कंडक्टर पर आरोप है कि उसने युवतियों से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कंडक्टर (Villagers beat up bus conductor) को जमकर पीटा. कंडक्टर ने दूसरी बस में चढ़कर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला की तफ्तीश में जुड़ गई.
ग्रामीणों ने प्राइवेट बस कंडक्टर को जमकर पीटा, जान बचाकर दूसरी बस से भागा आरोपी - बस कंडक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
फतेहाबाद के अयाल्की गांव (Ayalki Village Fatehabad) में प्राइवेट बस कंडक्टर को पीटने का मामला सामने आया है. बस कंडक्टर ने दूसरी बस में चढ़कर अपनी जान बचाई.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि प्राइवेट बस के कंडक्टर ने गांव की युवतियों के साथ छेड़छाड़ की. स्कूल में पढ़ने वाली युवतियां गांव से फतेहाबाद जा रही थी. जब एक चक्कर लगाकर बस दोबारा गांव में लौटी तो गांव के युवकों ने उस कंडक्टर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. ग्रामीणों ने बस को गांव में खड़ा कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब बस मालिक मौके पर आएगा तभी बस को जाने दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कंडक्टर के बयान दर्ज आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हवालातियों से भरे पुलिस वैन ने कार को मारी टक्कर, बीच सड़क हुआ 'हाई वोल्टेज' हंगामा