फरीदाबाद: जिले के खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थानीय लोगों ने पुनर्निर्माण कर झुग्गियां बना ली. जिसके बाद इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर लोगों को समझाइश की कोशिश की गई. उसके बाद भी लोग नहीं माने और प्रशासन की टीम पर हमला (Khori Villagers attacked on Faridabad police team) कर दिया.
स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर हुए हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और तोड़फोड़ दस्ते को मामूली चोटें आई है. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने घास-फूस में आग लगा दी और अतिक्रमण हटाने के लिए गई जेसीबी मशीन के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की. गौरतलब है कि खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण (encroachment in Khori) हटवाया था. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने फिर से झुग्गियों का पुनर्निर्माण कर लिया है.