फरीदाबाद: गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की गई. सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या के बाद कांग्रेसी नेता अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा है. भड़ाना ने ट्वीट कर लिखा है कि फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और खट्टर सरकार चैन की बंसी बजा रहे हैं
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की खबर अत्यंत दु:खद है.
सुरजेवाला ने अगले ही ट्वीट में भाजपा को घेरते हुए लिखा कि भाजपा राज में प्रदेश गुंडाराज और संगठित अपराध का गढ़ बन गया है. कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों और अराजक तत्वों का बोल बाला है. इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है. साथ ही कहा कि विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच हो और भाजपा सरकार आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलवाए.