फरीदाबाद: हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर कौशल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा का मोस्टवांटेड गैंगस्टर कौशल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता भी था. कौशल पर हरियाणा पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
कौन है गैंगस्टर कौशल?
गैंगस्टर कौशल अपराध की दुनिया में शिखर तक पहुंचना चाहता था. क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर कौशल दिल्ली-एनसीआर में सिंडिकेट स्थापित करना चाहता था. इसके लिए उसने अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर अपनी फौज खड़ी कर ली थी.
इनपुट है कि इस सिंडिकेट में कुल 53 बदमाशों को शामिल किया था, इनमें छह शार्प शूटर थे. उसने अपने काले कारनामों की नींव गुरुग्राम से रखनी शुरू की. कौशल हर उस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था, जिससे लोगों में उसकी दहशत बनी रहे. उसने गुरुग्राम में कारोबारियों का अपहरण, अमीर लोगों के घरों में लूट और कई हत्याओं को अंजाम दिया.
जब गुरुग्राम से फरीदाबाद में शिफ्ट हुआ कौशल
गैंगस्टर कौशल ने गुरुग्राम में कारोबारियों से हफ्ता भी वसूलना शुरू किया, लेकिन पिछले साल गुरुग्राम के कारोबारियों ने कौशल को हफ्ता देना बंद कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से कौशल गैंग पर दबाव बनने पर कारोबारियों ने रंगदारी देना बंद कर दिया था.
गैंगस्टर कौशल को गुरुग्राम से रंगदारी मिलनी बंद होने पर उसने फरीदाबाद की ओर रुख किया. उसने फरीदाबाद में धमकी देकर अपना सिक्का जमाना शुरू किया. पुलिस सूत्रों की मानें तो कौशल ने फरीदाबाद में विकास चौधरी को धमकी देने के साथ-साथ कई दूसरे कारोबारियों को भी धमकी दी थी.
फरीदाबाद में शुरू किया आतंक
कौशल ने फरीदाबाद शिफ्ट होने के बाद मार्च महीने से लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी थी. गैंगस्टर कौशल ने कुछ महीने पहले दो जगह फायरिंग करा-कर 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.