फरीदाबाद:नगर निगम में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच अब हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो को सौंप दी गई है. चौकसी ब्यूरो की तरफ से अब इसमें जांच भी शुरू कर दी गई है.
नियमों को ताक पर रखकर किया गया ठेकेदार को भुगतान
नगर निगम में बिना काम के ठेकेदार को करोड़ों रुपये का भुगतान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. निगम के 40 वार्डों में बगैर काम कराए एक ठेकेदार को 50 करोड़ रुपये का भुगतान नियमों को ताक पर रखकर किया गया. इस भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री तक पार्षदों द्वारा शिकायत की जा चुकी है. इस मामले की जांच पहले निगम स्तर पर शुरू की गई थी, लेकिन उस समय निगम के अकाउंट विभाग में आग लग गई. जांच में ये भी सामने आया था कि आग जान-बूझकर लगाई गई थी.
कैसे खुला घोटाले का ये मामला?
दरअसल पार्षद दीपक चौधरी ने अकाउंट ब्रांच से 2017 ले 2019 तक विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा था. जिसमें उन्होंने जानकारी मांगी थी कि किस फंड से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई है. पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में 27 ऐसे कार्य दिखाए गए हैं. जिनमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेमेंट बताई गई है. इन कामों में नालियों की रिपेयरिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स और स्लैब लगाना दिखाया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर ये काम हुए ही नहीं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: नगर निगम एडिशनल कमिश्नर की छापेमारी से कार्यालयों में मचा हड़कंप