फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी में विजिलेंस की टीम ने नगर निगम फरीदाबाद (Faridabad MUNICIPAL Corporation) के अभियंता के. रवि शर्मा और क्लर्क रवि शंकर को करीब डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. विजिलेंस ने पचास हजार रुपये रवि शर्मा के पास से बरामद किए हैं. जबकि नब्बे हजार रुपये क्लर्क रविशंकर के पास से बरामद किए हैं. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से ही नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है.
विजिलेंस ने खुलासा किया है कि कम्युनिटी सेंटर के फाइनल बिलों को पास करवाने की एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी. इससे पहले भी ठेकेदार यस मोहन से ये लोग दो लाख रुपये की रिश्वत ले चुके हैं. अब फाइनल बिल पास करवाने के नाम पर यह रिश्वत ली गई थी. दोनों को विजिलेंस की टीम ने मोके गिरफ्तार कर लिया.