हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: फरीदाबाद में दिव्यांग पर डंडे बरसाता रहा युवक, बचाने की जगह वीडियो बनाती रही भीड़ - चोर समझकर दिव्यांग की पिटाई फरीदाबाद

फरीदाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक दिव्यांग को बार-बार चोर बोल कर डंडे बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भीड़ दिव्यांग की पिटाई का वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने भी दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की.

फरीदाबाद में दिव्यांग की पिटाई
फरीदाबाद में दिव्यांग की पिटाई

By

Published : Jan 7, 2020, 4:33 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद से एक वीडियो सामने आया है. जो काफी परेशान करने वाला है. वीडियो में एक शख्स व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग को डंडे से पीट रहा है, जबिक उसके आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं. यहीं नहीं कुछ लोग तो पिटाई का वीडियो भी बना रहे हैं.

चोर बोलने पर दिव्यांग की पिटाई
वीडियो में युवक दिव्यांग को बार-बार चोर बोल कर डंडे बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भीड़ दिव्यांग की पिटाई का वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने भी दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग को डंडे से पीट रहा है. इस दौरान दिव्यांग रोता रहा और खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और युवक उसे पीटता रहा.

फरीदाबाद में दिव्यांग की बेहरमी से पिटाई

ये भी पढ़िए:CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

वहीं जब इस वीडियो के बारे में पुलिस से बात की गई तो उनकी ओर से कहा गया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details