फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर वाहन चोर सहित एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. कबाड़ी पर चोरी की बाइक खरीदने का आरोप है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. आरोपी फरीदाबाद से मोटरसाइकिलें चोरी करके भरतपुर ले जाते हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले हैं और वाहन चोरी करने के लिए फरीदाबाद आते थे. पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
फरीदाबाद में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं वहीं इनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में फजर तथा मुबारिक का नाम शामिल है. आरोपी फजर भरतपुर के दांतका और आरोपी मुबारिक सोमका गांव का रहने वाला है. आरोपी फजर मोटरसाइकिल चोरी करता है तथा आरोपी मुबारिक कबाड़ी है, जो चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदता है.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को आरोपी फजर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित एसजीएम नगर एरिया से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इससे पहले भी चोरी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुका है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.