हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में वाहन चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की 6 बाइक बरामद, कबाड़ी को भी दबोचा - फरीदाबाद में वाहन चोरी

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने वाहन चोर गिरोह (Vehicle thief gang caught in Faridabad) से 6 बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी की बाइक खरीदने के आरोपी कबाड़ी को भी धर दबोचा.

Vehicle thief gang caught in Faridabad
फरीदाबाद में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jan 16, 2023, 6:01 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर वाहन चोर सहित एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. कबाड़ी पर चोरी की बाइक खरीदने का आरोप है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. आरोपी फरीदाबाद से मोटरसाइकिलें चोरी करके भरतपुर ले जाते हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले हैं और वाहन चोरी करने के लिए फरीदाबाद आते थे. पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

फरीदाबाद में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं वहीं इनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में फजर तथा मुबारिक का नाम शामिल है. आरोपी फजर भरतपुर के दांतका और आरोपी मुबारिक सोमका गांव का रहने वाला है. आरोपी फजर मोटरसाइकिल चोरी करता है तथा आरोपी मुबारिक कबाड़ी है, जो चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदता है.

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को आरोपी फजर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित एसजीएम नगर एरिया से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इससे पहले भी चोरी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुका है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पढ़ें:फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भरतपुर के रहने वाले हैं और वे फरीदाबाद मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए आते हैं. चोरी करने के पश्चात वह मोटरसाइकिल को भरतपुर ले जाकर बेच देते हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गलियों में घूमकर वाहनों की रेकी करते हैं. इसके बाद रात के समय मोटरसाइकिल चोरी करके गायब हो जाते हैं. आरोपी मोटरसाइकिल को भरतपुर ले जाकर बेच देते हैं. इस दौरान जो मोटरसाइकिलें नहीं बिकती, उसे कबाड़ी को दे देते हैं.

पढ़ें:Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट

आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वाले कबाड़ी मुबारिक को भरतपुर के सोमका से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिसमें से एक मोटरसाइकिल फजर ने आरोपी कबाड़ी मुबारिक को बेची थी. आरोपी फजर पर इससे पहले भी चोरी के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वह चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है. इस मामले में उनके दो अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस इन मामलों में फरार चल रहे इनके दो अन्य साथियों की धरपकड़ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details