फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. साथ ही 2 पिकअप गाड़ी और ईको कार पहले से ही बरामद की जा चुकी है. आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के 3 और मामलों का भी पुलिस ने खुलासा किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शौकीन है. आरोपी नूंह जिले के गांव तिरवाडा का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सराय ख्वाजा के चोरी के मामले में दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी मौहम्मद अख्तर के साथ वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
अख्तर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. आरोपी से पूछताछ में चोरी के 2 अन्य मामलों का खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी ने थाना सराय ख्वाजा और मुजेसर में 2 पिकअप गाड़ी चोरी करने की अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने एक पिकअप गाड़ी को थाना सराय ख्वाजा के एरिया सेक्टर-35 अशोका इंक्लेव से तथा थाना मुजेसर के एरिया सेक्टर-24 से एक पिकअप गाड़ी को चोरी किया था.