हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के पास से 2 पिकअप गाड़ियों समेत कई वाहन बरामद - Faridabad Crime Branch Uchha Gaon

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर (Vehicle thief arrested in Faridabad) लिया है. आरोपी के पास से मोटरसाइकिल समेत 2 पिकअप गाड़ियां और अन्य वाहन भी बरामद किये गए हैं.

ehicle thief arrested in Faridabad
फरीदाबाद में वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2023, 6:10 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. साथ ही 2 पिकअप गाड़ी और ईको कार पहले से ही बरामद की जा चुकी है. आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के 3 और मामलों का भी पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शौकीन है. आरोपी नूंह जिले के गांव तिरवाडा का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सराय ख्वाजा के चोरी के मामले में दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी मौहम्मद अख्तर के साथ वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

अख्तर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. आरोपी से पूछताछ में चोरी के 2 अन्य मामलों का खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी ने थाना सराय ख्वाजा और मुजेसर में 2 पिकअप गाड़ी चोरी करने की अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने एक पिकअप गाड़ी को थाना सराय ख्वाजा के एरिया सेक्टर-35 अशोका इंक्लेव से तथा थाना मुजेसर के एरिया सेक्टर-24 से एक पिकअप गाड़ी को चोरी किया था.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में चोरों ने घर में लगाई सेंध, करीब 16 लाख सोना और बाइक लेकर फरार

2 पिकअप गाड़ी और ईको कार पहले ही बरामद की जा चुकी है. आरोपी दिल्ली में पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है. आपको बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही टीमें मिलकर चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए हैं और यही वजह है कि आए दिन चोरी की वारदात मैं शामिल आरोपियों को अपने सूत्रों के आधार पर दी जा रही जानकारी के मुताबिक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में कार के शोरूम में 8.19 लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details