फरीदाबाद: प्याज आंसू निकाल रहा है तो टमाटर और भी लाल हो गया है. जी हां, यही हाल है हरियाणा की सब्जी मंडियों का. एक तरफ कोरोना तो दूसरी और अब बरसात के कारण सब्जी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आम लोग पहले ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान थे, तो अब सब्जी के रेट सुनते ही उनकी जेब ढ़ीली हो जाती है.
सब्जियों के एकाएक दाम बढ़ने से रसोई का जायका बिगड़ गया है. आम आदमी की पहुंच से सब्जियां दूर होती जा रही हैं. महंगाई की मार झेल रहे लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सब्जी के दामों में कमी लाई जाए.
अनलॉक-वन होने के बाद लगातार सब्जियों के भाव धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हुए. वहीं अब अनलॉक-2 भी शुरू हो गया, लेकिन सब्जी के दामों में कोई कमी देखने को नहीं मिली. बल्कि सब्जी के दाम 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. बरसात होने के चलते मंडियों में सब्जियां काफी खराब भी हो रही हैं. जिससे सब्जी विक्रेता को उसका नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.