फरीदाबाद: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में बड़ी मंडियों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. ये वो बड़ी मंडियां हैं, जहां पर कई हजारों की संख्या में किसान अपनी फसल बेचने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं.
वायरस से बचाव के चलते इन बड़ी मंडियों को बंद रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन अफवाहें हैं कि सामान्य सब्जी मंडियों को भी बंद किया जा रहा है. इसलिए भारी संख्या में लोग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं.
वहीं, ज्यादा मात्रा में सब्जियों की खरीददारी के चलते सब्जियों के दामों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो टमाटर पहले 20 रुपये किलो था वो अब 50 रुपये किलो मिल रहा है. आलू पहले 20 रुपये किलो था वो अब 40 रुपये किलो बिक रहा है. इसके साथ ही मटर बढ़कर 60 रुपये किलो हो गया है.