फरीदाबाद: नॉन वेज फूड के आप दिवाने हैं और आज कल नॉन वेज की वजह से फैल रही बीमारियों से आप डर चुके हैं. आप मजबूरी में नॉन वेज छोड़ना चाहते हैं तो परेशान मत हों. सीधे चले जाइए फरीदाबाद में लगे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में. यहां आप टेंशन फ्री होकर वेज चिकन खा सकते हैं, जी हां... वेज होगा, लेकिन टेस्ट में चिकन ही फील होगा.
सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज के शौकीनों के लिए वेजले नाम की एक दूकान गजब के व्यंजन परोस रही है. ये व्यंजन हैं तो पूरी तरह से शाकाहारी, लेकिन बनाने का तरीका ऐसा है कि इसका स्वाद नॉन वेज को मात दे जाए. वेजले नाम के इस दूकान का मेन कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है.
मांसाहार कलेवर में शुद्ध शाकाहार
मेले में इस दुकान ने अलग स्टाइल में सोया प्रोडक्ट को पेश करके मांसाहारी भोजन खाने की सोच बदल डाली है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर तो है ही साथ ही लज्जतदार और जायकेदार भी है. वेजले कंपनी ने खाने की दुनिया में क्रांति लाते हुए लोगों के लिए सोया से बने शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों को परोसा.