फरीदाबाद:हिंदू धर्म में हर देवी देवताओं का अलग महत्व होता है और उनका फल भी भक्तों को उसी के अनुसार प्राप्त होता है. खासतौर पर महिलाएं अक्सर व्रत अपने परिवार की सुख शांति और पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इसी कड़ी में आज बात कर रहे हैं. वट सावित्री व्रत की, जो 19 मई को मनाया जाएगा. महिलाओं के लिए यह व्रत बेहद खास होता है. क्योंकि इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए वट सावित्री का व्रत रखती हैं.
हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या को यह खास व्रत रखा जाता है. सनातन धर्म में वट सावित्री का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक माना गया है. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करती हैं. मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. कहा यह भी जाता है कि इस व्रत को जो महिलाएं रखती हैं, उनके पति की लंबी आयु होती है और उनके पति की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है.
पढ़ें :Sita Navami 2023: सीता नवमी पर इस विधि विधान से करें पूजा, वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
वट सावित्री व्रत का महत्व: हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है. मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. जिस वजह से इस दिन बरगद के वृक्ष की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन महिलाएं वट सावित्री वृत की कथा सुनती हैं. जिससे उनके परिवार में कभी भी किस तरह का कोई संकट नहीं आता है.
वट सावित्री व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन इस व्रत को रखा जाता है. इस बार यह तिथि 18 मई की रात 9 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 19 मई की रात 9 बजकर 22 पर समाप्त होगी. ऐसे में वट सावित्री व्रत 19 मई को रखा जाएगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 19 मिनट से 10 बजकर 42 तक रहेगा.