हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में शुरू हुआ 18 साल से ऊपर लोगों का वैक्सीनेशन, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने करवाया शुभारंभ

फरीदाबाद सेक्टर-3 के जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र पर 18 साल से ऊपर के युवाओं को कोरोना का वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहे.

Vaccination campaign
Vaccination campaign

By

Published : May 2, 2021, 2:34 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-3 जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र (एफआरयू-2) में 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के अभियान की शुरुआत की. कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में डॉक्टरों ने पहली डोज सेक्टर-8 निवासी निष्ठा को दी.

इस मौके पर डॉक्टर शशि गांधी, डॉक्टर महेंद्र के अलावा नर्स गरिमा मौजूद रहीं. कैम्प के शुभारंभ पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोग बढ़-चढ़कर के वैक्सीन लगवाएं, ताकि वे सुरक्षित रह सके और देश और प्रदेश सुरक्षित बन सके.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश प्रदेश की सरकार कोरोना की रोकथाम के खिलाफ लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्तियों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन और दवाएं देने के लिए आपूर्ति बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ क्यों लगाई जाती है, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर बता रहे हैं दोनों का फर्क

मूलचंद शर्मा ने कहा कि कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. मूलचंद शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जान है तो जहान है. इसलिए सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाए. इस स्वास्थ्य केंद्र में 153 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details