फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले की चौपाल पर रविवार की शाम फैशन शो का आयोजित किया गया. इसमें डिजाइनर रितु बेरी ने उज्बेकिस्तान की फरगाना क्षेत्र की पोशाकों को अत्याधुनिक रंग देते हुए एक नई मनमोहक सीरिज प्रस्तुत की. लोगों ने जमकर इस फैशन शो और नृत्य संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया.
फैशन शो ने मोहा लोगों का मन
रितु बेरी भारत की तरफ से उज्बेकिस्तान में आर्ट एंड कल्चर की एंबेसडर हैं. फैशन शो करीब 2 घंटे चला, जिसमें अलग-अलग तरह की कॉस्ट्यूम डिजाइन की हुई थी. सूरजकुंड की चौपाल पर पहली बार इस तरह के फैशन शो का आयोजन किया गया है जो बेहद खास रहा और लोगों को बहुत ही पसंद आया.
उजबेकी संगीत का भी लोगों ने जमकर फायदा उठाया. इस फैशन शो ने चौपाल में उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया. फैशन शो से पहले उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने रंगारंग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.