हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: फैशन शो में दिखा पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान के मॉडल्स का जलवा - Uzbekistan fashion show in surajkund

फरीदाबाद में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का कंट्री पार्टनर उज्बेकिस्तान देश है. उज्बेकिस्तान ने रविवार शाम को मेले की चौपाल पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. लोगों ने इन रंगारंग फैशन शो का जमकर लुत्फ उठाया.

surajkund fair faridabad
surajkund fair faridabad

By

Published : Feb 3, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:48 PM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले की चौपाल पर रविवार की शाम फैशन शो का आयोजित किया गया. इसमें डिजाइनर रितु बेरी ने उज्बेकिस्तान की फरगाना क्षेत्र की पोशाकों को अत्याधुनिक रंग देते हुए एक नई मनमोहक सीरिज प्रस्तुत की. लोगों ने जमकर इस फैशन शो और नृत्य संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया.

फैशन शो ने मोहा लोगों का मन

रितु बेरी भारत की तरफ से उज्बेकिस्तान में आर्ट एंड कल्चर की एंबेसडर हैं. फैशन शो करीब 2 घंटे चला, जिसमें अलग-अलग तरह की कॉस्ट्यूम डिजाइन की हुई थी. सूरजकुंड की चौपाल पर पहली बार इस तरह के फैशन शो का आयोजन किया गया है जो बेहद खास रहा और लोगों को बहुत ही पसंद आया.

पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान ने बिखेरा फैशन शो का जलवा

उजबेकी संगीत का भी लोगों ने जमकर फायदा उठाया. इस फैशन शो ने चौपाल में उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया. फैशन शो से पहले उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने रंगारंग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

रैंप पर दिखा मॉडल्स का जलवा

इसके बाद युवा मॉडल्स रैंप पर उतरी. रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी महिलाओं ने दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया. तालियों गड़गड़ाहट से पूरी चौपाल गूंजने लगी. इस फैशन शो से दर्शक और मेहमान ही नहीं, उज्बेकिस्तान के भारत में राजदूत फरोद अरजिव भी अभिभूत हो उठे.

इसे भी पढ़ें- 'आप' के 70 में 36 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय के सचिव योगेंद्र त्रिपाठी, हरियाणा पर्यटन विभाग के एसीएस विजय वर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार, जैनेंद्र सिंह अनेक हस्तियां मौजूद रहीं.

Last Updated : Feb 3, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details