फरीदाबाद: बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फरीदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट मांगे.
रावत ने इस मौके पर उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई कई परियोजनाओं का बखान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो काम हुआ है उसे देखते हुए पड़ोसी शत्रु देश हमारे रास्तों से घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे सैनिक उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
त्रिवेंद्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड रावत के साथ मंच पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और वर्तमान विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मानें तो भारतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड की सड़कों को चौड़ी करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया है. जिसमें 9000 करोड़ रुपए का खर्च आया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हमारी 600 किलोमीटर की हैं और शत्रु वहां से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है. उधर से हमारे सैनिकों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 900 करोड़ का पैकेज उत्तराखंड को दिया है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की वजह से अब देहरादून से उत्तराखंड के बद्रीनाथ पहुंचने में मात्र 3 ही घंटे लगेंगे और यह सब उनके प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है. बता दें कि रावत अपने पूरे संबोधन में उत्तराखंड के विकास की ही चर्चा करते रहे.