फरीदाबाद: जलभराव के चलते फरीदाबाद में उपेंद्र तिवारी की मौत (upendra tiwari death in faridabad) मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने उपेंद्र के शव को फरीदाबाद नगर निगम के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने फरीदाबाद नगर निगम (faridabad municipal corporation) के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. फरीदाबाद पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उपेंद्र के परिजन और ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया. इस मामले में डीसीपी ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने परिजनों की मांग को डिप्टी कमिश्नर को लिखकर भेज दिया है. जल्द ही उनकी मांगों पर कोई फैसला लिया जाएगा.