फरीदाबाद:सत्ता पर बने रहने के लिए बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. जहां सीएम मनोहर लाल जनता का आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा पर निकल चुके हैं तो वहीं सितंबर में पीएम मोदी का हरियाणा दौरा प्रस्तावित है. बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से खास बातचीत 75 प्लस का किया दावा
बीजेपी के हरियाणा में 75 प्लस के अभियान पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और प्रदेश में मनोहर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की बदौलत एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया की इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी.
जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर साधा निशाना
जेजेपी और बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए गुर्जर ने कहा कि ये लोग गठबंधन नहीं ठगबंधन कर रहे हैं. कोई किसी से गठबंधन कर रहा है तो कोई किसी से, लेकिन जनता को सब पता है. जनता इस बार ठगबंधन के झांसे में आने वाली नहीं है.
रोहतक पर खास फोकस करने पर बोले गुर्जर
रोहतक में बीजेपी की लगातार हो रही रैलियों पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि रोहतक हरियाणा के बीच में पड़ता है.जहां पूरे हरियाणा से लोग आसानी से पहुंचते हैं. सिर्फ इसी वजह से वहां ज्यादा रैलियां हो रही हैं. इसके अलावा वहां रैलियां करनी की कोई खास वजह नहीं है.
हुड्डा की नई पार्टी बनाने की खबरों पर बयान
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नई पार्टी बनाने खबरों पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि दूसरों के घर में क्या हो रहा है ये बीजेपी नहीं देखती है. हुड्डा नई पार्टी बना रहे हैं या नहीं ये उनका निजी मामला है.