फरीदाबाद: फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल अपने आप को आम आदमी का मुख्यमंत्री बताता है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में करोड़ों रुपए का रिजर्वेशन कराया जा रहा है. लाखों रुपए के पर्दे लगाए जा रहे हैं. तो कहीं करोड़ों रुपए का फ्लोर बिछाया जा रहा है. इससे साफ जाहिर है, कि आम आदमी पार्टी की क्या मंशा है. वह सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं. आम आदमी पार्टी का हर मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है.
बता दें कि, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित अटल कमल कार्यालय पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में फरीदाबाद, पलवल होडल के सभी मौजूदा चुनिंदा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मानें तो इस बार प्रधानमंत्री के मन की बात का एक विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. जिसमे फरीदाबाद लोकसभा की एक अहम भूमिका रहेगी. इसकी तैयारियों को लेकर आज तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपिसोड पहुंचे और लोग सुने इसको लेकर अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव: वर्चुअली जुड़े हरियाणा के सीएम, विज ने किया गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन
वहीं, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जवाब देते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र स्थाई है और पार्टी जो भी आदेश देगी. उस पर वह काम करेगा. चाहे लोकसभा चुनाव लड़ने की बात हो या फिर अन्य चुनाव लड़ाने की बात हो. वह पार्टी के आदेश अनुसार ही काम करेंगे.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल अपने आप को आम आदमी का मुख्यमंत्री बताता है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में करोड़ों रुपए का रिजर्वेशन कराया जा रहा है.