फरीदाबाद: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Union Minister Krishan Pal Gurjar) ने सोमवार को फरीदाबाद में एत्मादपुर से मवई तक के रास्ते में बनने वाले 4 पुलों का शिलान्यास किया. जिसके चलते अब यहां से दिल्ली की दूरी 15 मिनट की रह जाएगी. इस परियोजना में 16 करोड़ 92 लाख का खर्च आएगा. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एत्मादपुर रास्ता संकरा होने की वजह से लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था.
रास्ता जर्जर होने के कारण लोग आये दिन दुर्घटनाओं के शिकार होकर नाले में गिर जाते थे. उन्होंने कहा कि एत्मादपुर से मवई तक ऐसे चार पुल बनेंगे जिससे लोगों को ट्रैफिक और दुर्घटनाओं को सामना नहीं करना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले समय में इलाके को राष्टीय राजमार्ग से जोड़ा जायेगा. अगले 2 साल के भीतर इसी राजमार्ग को जेवर से जोड़ देंगे ताकि लोग आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर भी हमला बोला.