फरीदाबाद: टीम इंडिया ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के खिताब पर 5वीं बार कब्जा किया है. भारत ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा. इसमें हरियाणा के तीन खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा. रोहतक के निशांत सिंधू, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान आज पूरे देश में क्रिकेट के नए हीरो के रूप में उभरे हैं. अंडर 19 क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन ने हरियाणा के युवाओं में काफी खुशी है. वो जमकर अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं.
हिसार के रहने वाले दिनेश बाना (Dinesh Bana U-19 World Cup 2022) की तो आज पूरे देश में चर्चा है, दिनेश बाना को जूनियर धोनी कहा जा रहा है. दिनेश ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. दिनेश बाना का शनिवार को गेम ये ठीक वैसा ही था, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर भारत को 28 साल बाद 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था. बाना ने मुकाबले में 5 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और नाबाद 13 रनों का योगदान देकर भारत को 4 साल बाद फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया.
फाइनल मुकाबले में रोहतक के रहने वाले ने 54 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. निशांत सिंधू (Nishant Sandhu) के पिता सुनील और माता वंदना को अपने बेटे पर गर्व है. निशांत के बारे में उनकी माता कहती है कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है. क्रिकेट को लेकर उसके अंदर इतना जुनून है कि वह हर वक्त क्रिकेट के बारे में ही सोचता रहता है और क्रिकेट को ही जीता है.