हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस में अब नहीं रहेगी कोई गुटबाजी', पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर पर कही ये बात - haryana congress president uday bhan

हरियाणा कांग्रेस में अध्यक्ष पद (haryana congress president matter) को लेकर फिर से हलचल मची है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर इसपर नाराजगी जताई है. वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कुलदीप के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है.

congress state president uday bhan
congress state president uday bhan

By

Published : Apr 28, 2022, 5:47 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (haryana congress president uday bhan) ने वीरवार को ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया कि हरियाणा कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं रहेगी और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करने की रहेगी. इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जहां पार्टी पहले कमजोर थी. उन सभी कमजोरियों को दूर करने का काम किया जाएगा. उदय भान ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. लिहजा नेताओं में किसी मुद्दे को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी से बीच मनभेद नहीं है. पार्टी के लिए सभी एकजुट हैं. उदय भान के हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने बागी रुख दिखाया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस बारे में राहुल गांधी से जवाब मांगने की बात कही है.

'कांग्रेस में अब नहीं रहेगी कोई गुटबाजी', पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर पर कही ये बात

कुलदीप बिश्नोई के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा (uday bhan on kuldeep bishnoi) कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. अगर कुलदीप बिश्नोई को कोई नाराजगी है, तो वो खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. हाईकमान हमेशा बात सुनने के लिए तैयार है. अदय भान ने कहा कि उनकी हरियाणा के किसी कांग्रेसी नेता से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है, ना ही कोई मनमुटाव है. उन्होंने उम्मीद जताई की कुलदीप बिश्नोई का साथ उन्हें जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- उदयभान को अध्यक्ष बनाने पर कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर, राहुल गांधी से मांगेगे जवाब

इस दौरान उदय भान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों के बीच जहर घोलने का काम कर रही है. ये लोग घरों में तलवारें बांटने का काम कर रहे हैं. देश की समस्याओं से इनको कोई लेना देना नहीं है. ना इनको बढ़ती महंगाई की परवाह है. ना ही आम आदमी की घटती कमाई की. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस के नेता बीजेपी के असली चेहरे को जनता के सामने लाएंगे और आम आदमी के मुद्दों को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएंगे. उदय भान ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस इस बार हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details