फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (haryana congress president uday bhan) ने वीरवार को ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया कि हरियाणा कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं रहेगी और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करने की रहेगी. इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जहां पार्टी पहले कमजोर थी. उन सभी कमजोरियों को दूर करने का काम किया जाएगा. उदय भान ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. लिहजा नेताओं में किसी मुद्दे को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी से बीच मनभेद नहीं है. पार्टी के लिए सभी एकजुट हैं. उदय भान के हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने बागी रुख दिखाया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस बारे में राहुल गांधी से जवाब मांगने की बात कही है.
कुलदीप बिश्नोई के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा (uday bhan on kuldeep bishnoi) कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. अगर कुलदीप बिश्नोई को कोई नाराजगी है, तो वो खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. हाईकमान हमेशा बात सुनने के लिए तैयार है. अदय भान ने कहा कि उनकी हरियाणा के किसी कांग्रेसी नेता से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है, ना ही कोई मनमुटाव है. उन्होंने उम्मीद जताई की कुलदीप बिश्नोई का साथ उन्हें जरूर मिलेगा.