फरीदाबाद: फरीदाबाद से गुजरने वाले निर्माणाधीन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे अब लोगों की जान के दुश्मन (accident on Delhi mumbai Expressway Faridabad) बनने शुरू हो गए हैं. देर रात अपने घर जा रहे दो युवक इन खुले गड्ढों का शिकार हो गए और अपनी जान गवां बैठे. खुले गड्ढों मे पुल के पिलर बनाने के लिए लोहे के सरिये लगाए हुए थे. जिन पर गिरने से लोहे के सरिये युवकों के शरीर से आरपार हो गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक दोनों युवक उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के रहने वाले थे और यहां एक निजी कंपनी में काम करते थे. काम खत्म होने के बाद जब देर रात युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तो फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के खुले गड्ढे में गिर गए. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.