फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में एकॉर्ड अस्पताल में काम करने वाली दो युवतियों के शव अलग-अलग जगह फंदे से (women committed suicide in Faridabad) लटके मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. मृतकों में एक युवती अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर काम करती थी. वहीं दूसरी युवती फार्मा कंपनी की तरफ से जीएम के पद पर थी. जो एकॉर्ड अस्पताल में कंपनी का काम देख रही थी. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिए हैं. स्टाफ नर्स के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का (suicide case in faridabad) आरोप लगाया है.
जीएम के परिजनों ने अभी पुलिस को अपना बयान नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को पलवली गांव में एकॉर्ड अस्पताल के हॉस्टल में एक स्टाफ नर्स का शव फंदे से लटका मिला. हॉस्टल तीन मंजिल का बना हुआ है जिसमे 62 नर्स रहती हैं. इसी बिल्डिंग में दुपट्टे से नर्स का शव लटका मिला है. दुपट्टा उंचाई पर बांधने के लिए बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया था. सूचना पाकर खेडी पुल थाने से पुलिस मौके पर पंहुची और शव कब्जे में लिया गया. फोरेंसिक टीम ने युवती के कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
पुलिस ने युवती का मोबाइल और (suicide case in faridabad) लेपटॉप तथा अन्य सामान कब्जे में लिया है. युवती की पहचान मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव राठीवास निवासी कविता के रुप में हुई है जो 26 साल की थी. वहीं पिता महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी शादीशुदा है. छोटी बेटी कविता फरीदाबाद के एकॉर्ड अस्पताल (faridabad ecord hospital) में करीब आठ माह से स्टॉफ नर्स की नौकरी कर रही थी. सोमवार सुबह छह बजे कविता की फोन पर बड़ी बहन से बात हुई थी. कविता बिलकुल भी तनाव में नहीं थी. पुलिस का दोपहर में फोन आया कि बेटी ने फंदा लगा लिया है.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा पर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक, बजट सत्र पर भी होगी विधायक दल की बैठक
आरोप है बेटी की हत्या करने के बाद शव फंदे से लटकाया गया है. सारे मामले में पलवल निवासी मृतका शीतल के भाई नरेंद्र ने बताया 27 साल की शीतल एकॉर्ड अस्तपाल में जीएम (faridabad ecord hospital) के पद पर कार्यरत थी. दो दिन से उनका शीतल से कोई संपर्क नहीं हो रहा था. सोमवार को हॉस्पिटल ने उन्हें सूचना दी कि शीतल अस्पताल भी नहीं आ रही है. परिजन सेक्टर-86 स्थित समर पाम सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 307 पर पहुंचे. फ्लैट अंदर से बंद था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.
फ्लैट के अंदर वाले कमरे के पंखे पर शीतल का शव फंदे से (suicide case in faridabad) लटका हुआ था. परिजन का कहना है शीतल यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. 16 तारीख को उसे एक परीक्षा में भी जाना था. एक दिसंबर को उसके पिता शीतल से मिलकर गए थे. बृहस्पतिवार को पिता ने शीतल के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया था. अगले दिन पिता वापस पलवल चले गए. उसके बाद से किसी की भी शीतल से बात नहीं हुई. परिजनों ने शीतल की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से मामले की जांच के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में दुकानदार पर फायरिंग, बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
वहीं एकॉर्ड अस्पताल के (faridabad ecord hospital) डायरेक्टर डॉ. प्रबल राय का कहना है कि कविता उनके अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर काम करती थी. उसने कभी भी अस्पताल प्रबंधन को किसी तनाव के बारे में नहीं बताया. हॉस्टल में केवल महिलाएं ही रहती हैं. दूसरी युवती शीतल सीधे तौर पर उनकी कर्मचारी नहीं थी. उनके अस्पताल में एलआर फार्मा नाम की कंपनी फार्मेसी चलाती है. शीतल उनकी कंपनी में जीएम का काम संभालती थी. फिलहाल जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि दोनों मामलों में शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. रिपार्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायत में लगे आरोपों की जांच की जा रही है.