फरीदाबाद:जिले के नीमका जेल में बंद दो कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमित कैदियों के साथ रहने वाले 14 कैदियों को क्वारेंटाइन किया. दोनों कैदियों को हाल ही में किसी मामले में जेल भेजा गया था.
जेल में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए सभी कैदियों और पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई. जांच के दौरान चार पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से पूरी जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है.
फरीदाबाद में इस समय कोविड 19 के 167 मरीज हैं. जिनमें से 68 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं पांच पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. जिले में कोरोना से अबतक 88 मरीज ठीक होकर घर को लौट चुके हैं.
इसके अलावा 8066 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया गया है. जिनमें से 2032 लोगों का निगरानी पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 6028 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. वहीं 7899 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि अबतक 8158 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे. जिनमें से 7182 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं 809 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
इसे भी पढ़ें:मंगलवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में अब कुल 323 एक्टिव केस