फरीदाबाद: शहर के सेक्टर-18 में बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने घर के बाहर सो रहे दो बच्चों और एक बुजुर्ग को कुचला दिया. जिसके बाद 60 साल का बुजुर्ग और एक बच्चे की मौके पर ही मौत गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक बच्ची का सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बेकाबू कार ने झुग्गी के उड़ाए परखच्चे, एक बुजुर्ग और बच्चे की मौके पर मौत - AAJ
फरीदाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने अपनी झुग्गी के बाहर सो रहे एक बुजर्ग और दो बच्चों को टक्कर मार दी. जिसके बाद एक बच्चे और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
सेक्टर-18 की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला रमेश अपनी सात साल की नाती और एक दूसरी 7 साल की बच्ची के साथ झुग्गी के बाहर चारपाई पर सो रहा था. करीब सुबह 6 बजे बाईपास से की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और झुग्गी के बाहर चारपाई पर सो रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग और एक बच्चे की मौत हो गई.
हादसा इतना भीषण था कि चारपाई के परखच्चे उड़ गए. हादसे में रमेश और एक बच्चे की मौत हो गई और छोटी बच्ची घायल हो गई. हादसे के चश्मदीद गवाह राकेश ने बताया कि वह सुबह के समय सड़क की दूसरी ओर खड़ा था. तभी 150 किमी. की रफ्तार से एक गाड़ी आई. उसके बाद गाड़ी ने सीधे झुग्गी को टक्कर मार दी. राकेश ने बताया की गाड़ी में 3 युवक सवार थे, जिन्होंने नशा किया हुआ था और शायद नशे के कारण ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई. फिलहाल तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.