फरीदाबाद: प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. जबकी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि वैगनआर कार के परखच्चे उड़ गए. संतुलन बिगड़ने की वजह से कार उछल कर दूसरी ओर से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई. एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई.
फरीदाबाद के सेक्टर-65 के पास हुआ हादसा
फरीदाबाद के सेक्टर-65 के पास बाई पास रोड पर ये हादसा हुआ है. शाम 6 बजे के करीब वैगनआर गाड़ी दिल्ली की ओर से पलवल जा रही थी. सेक्टर-65 के पास नियंत्रण खोने की वजह से वैगनआर कार डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद वैगनआर सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई.
फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों के मुताबिक सीवरेज लाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़क दोबारा से बैठ गई है. जिसकी वजह से कार का संतुलन बिगड़ा. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें दो कार और एक बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- हिसार में सड़क हादसा, कार सवार 4 युवकों की मौत, 2 घायल
फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर लगातार 15 बार हादसे हो चुके हैं और वो इसकी शिकायत भी हुड्डा विभाग के आला अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.