फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गणेश उर्फ गन्नी और शमीम शेख का नाम शामिल है. दोनों की उम्र लगभग 30 साल है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. आरोपी गणेश पुणे और शमीम शेख वेस्ट मुंबई का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले 1 नवंबर को आरोपी साहिल को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा था. उसके कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई, जिसे उसने कोतवाली इलाके से चोरी की थी. क्राइम ब्रांच इसी महीने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनकी पहचान साहिल (21), इमरान (26), मुन्ना (26) और सुनील (24) के रूप में हुई थी.
पूछताछ में हुआ कई वारदात का खुलासा- पुलिस ने रिमांड के दौरान पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान को फरीदाबाद के जीवन नगर, सुनील को भारत कॉलोनी और मुन्ना को गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चोरी की कई वारदातों के बारे में पता चला.
की प्रोग्राम डिवाइस से बनाते थे नकली चाभी- आरोपी गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए की एक गाड़ी पूरे दिन के लिए बुक करते थे. पहले पेचकस से गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ते थे, उसके बाद 'की प्रोग्राम डिवाइस' के जरिए गाड़ी की नई चाभी तैयार करते थे. चाभी तैयार करने के बाद आरोपी उस गाड़ी को लेकर फरार हो जाते थे. उसके बाद उस गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर, उसका इस्तेमाल दूसरी गाड़ी को चोरी करने में करते थे.