हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह के दो और गुर्गे गिरफ्तार, फिल्मी तरीके से बनाते थे नकली चाभी, पूरे देश में फैला है नेटवर्क - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

Interstate Thief Gang Member Arrested: फरीदाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनके पास से चोरी की एक लग्जरी कार बरामद हुई है. पुलिस चार आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है. अब तक कुल 5 SUV गाड़ी बरामद कर चुकी है.

Four members of thief gang arrested
Four members of thief gang arrested

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2023, 9:48 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गणेश उर्फ गन्नी और शमीम शेख का नाम शामिल है. दोनों की उम्र लगभग 30 साल है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. आरोपी गणेश पुणे और शमीम शेख वेस्ट मुंबई का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले 1 नवंबर को आरोपी साहिल को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा था. उसके कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई, जिसे उसने कोतवाली इलाके से चोरी की थी. क्राइम ब्रांच इसी महीने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनकी पहचान साहिल (21), इमरान (26), मुन्ना (26) और सुनील (24) के रूप में हुई थी.

पूछताछ में हुआ कई वारदात का खुलासा- पुलिस ने रिमांड के दौरान पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान को फरीदाबाद के जीवन नगर, सुनील को भारत कॉलोनी और मुन्ना को गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चोरी की कई वारदातों के बारे में पता चला.

की प्रोग्राम डिवाइस से बनाते थे नकली चाभी- आरोपी गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए की एक गाड़ी पूरे दिन के लिए बुक करते थे. पहले पेचकस से गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ते थे, उसके बाद 'की प्रोग्राम डिवाइस' के जरिए गाड़ी की नई चाभी तैयार करते थे. चाभी तैयार करने के बाद आरोपी उस गाड़ी को लेकर फरार हो जाते थे. उसके बाद उस गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर, उसका इस्तेमाल दूसरी गाड़ी को चोरी करने में करते थे.

यूट्यूब से सीखा नकली चाभी बनाने का तरीका- पुलिस जांच में ये भी पता चला कि आरोपी इमरान और मुन्ना ने यूट्यूब से गाड़ी की नकली चाभी बनाने का तरीका सीखा और चोरी की इस वारदात को अंजाम देने लगे. फिलहाल पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से एक और फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की गई है. पहले पकड़े गये चार आरोपियों के कब्जे से 2 फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा, एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की जा चुकी है.

महाराष्ट्र का गिरोह का सरगना- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गणेश के खिलाफ पुणे में 20 से ज्यादा चोरी के मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी गणेश हाइवा ट्रक चोरी करता था और इसे ले जाकर पश्चिम बंगाल की कोयले की खानों में बेच आता था. आरोपी गणेश की दोस्ती मुन्ना के साथ पुणे जेल में हुई थी. मुन्ना ने गणेश को बताया कि वो बड़ी गाड़ियां चोरी करते हैं तो आरोपी गणेश भी मुन्ना की गिरोह में शामिल हो गया. फरीदाबाद से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करने के बाद आरोपी गणेश इसे महाराष्ट्र ले गया और बेचने के लिए अपने साथी शमीम को दे दी. फिलहाल पुलिस अन्य वारदात के बारे में पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: अजब लूट की गजब कहानी, हरिद्वार घूमने के लिए लूट की कार, निकलने से पहले ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी, जवानों ने तैरकर बीच नदी से किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: मोबाइल शॉप से 10 लाख का फोन चोरी करने वाले 4 आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, 23 फोन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details