फरीदाबाद : एयरफोर्स रोड पर स्थित एक मनी ट्रांफर की दुकान से नकाबपोश बदमाशों द्वारा 80 हजार रुपये लूटने का का मामला (80 thousand loot faridabad) सामने आया है. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद (money transfer shop loot faridabad) हो गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दुकान में बैठे लोगों को हथियार के बल पर डरा लूट की वारदात को अंजाम दे रहे रहे. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट की यह वारदात एनआईटी फरीदाबाद के एयरफोर्स रोड की है. यहां पर एक एससीएनटी कंप्यूटर्स मनी ट्रांसफर की दुकान है. शुक्रवार देर शाम नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर इस दुकान घुसे. बदमाशों ने हथियार के दम पर दुकान में बैठे सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दोनो लुटेरों नेदुकान में रखे 80000 हजार लूट लिए.