फरीदाबाद: जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सफाई कर्मियों (cleaning workers death faridabad) की मौत हो गई. सेक्टर-14 में सीवर की सफाई करते हुए दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.
फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत - फरीदाबाद सीवर में मौत
फरीदाबाद में बुधवार को सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मी जहरीली गैस का शिकार (cleaning workers death faridabad) हो गए. दोनों सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई.
![फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत cleaning workers death faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14353335-933-14353335-1643808676933.jpg)
cleaning workers death faridabad
बताया जा रहा है कि एक निजी होटल संचालक ने गटर की सफाई करने के लिए इन दोनों को कर्मचारियों को बुलाया था. दोनों सीवर में उतरने के बाद जहरीली गैस के शिकार हो गए. पुलिस ने मौके पहुंच मजदूरों के शव को गटर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया.
फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से हुई मौत
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP