हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - आरोपी मोईन

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से काबू किया गया है.

Two accused arrested with illegal weapons in Faridabad
एक्शन मोड में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम, अवैध हथियार समेत दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2023, 6:55 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों समेत दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिवम व मोईन का नाम शामिल है. आरोपी शिवम गांव दयालपुर का रहने वाला है और आरोपी मोईन बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी शिवम् को दयालपुर गांव से गिरफ्तार किया है.

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने पूर्व में अपने साथियों के साथ मिल कर अपने गांव के एक होटल पर झगड़े को लेकर होटल के मालिक के घर पर अपने साथी जिलेसिंह, अरुण, जयप्रकाश, देवेंद्र के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था. जिसमें उधमसिंह को 2 गोलियां लगी थी. इसके अलावा अन्य को भी काफी चोटें आई थी.

ये भी पढ़ें:पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद की सजा, 55 हजार रुपये जुर्माना

आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने 4 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल अवैध हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 5 साल पहले देसी पिस्तौल को हापुड़ किसी व्यक्ति से 2500 रुपये में 3 कारतुस के साथ खरीद कर लाया था. आरोपी मोईन को थाना आदर्श नगर के एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है.आरोपी अपने शौक के लिए देसी कट्टे को किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details