फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों समेत दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिवम व मोईन का नाम शामिल है. आरोपी शिवम गांव दयालपुर का रहने वाला है और आरोपी मोईन बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी शिवम् को दयालपुर गांव से गिरफ्तार किया है.
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने पूर्व में अपने साथियों के साथ मिल कर अपने गांव के एक होटल पर झगड़े को लेकर होटल के मालिक के घर पर अपने साथी जिलेसिंह, अरुण, जयप्रकाश, देवेंद्र के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था. जिसमें उधमसिंह को 2 गोलियां लगी थी. इसके अलावा अन्य को भी काफी चोटें आई थी.