फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियार मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि योगेश और अजीत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के छांयसा गांव के निवासी हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने इन दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश को चांदपुर चौक से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में पेट्रोल पंप लूट गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी योगेश के कब्जे से देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले की पूछताछ के लिए आरोपी को छांयसा थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी योगेश से पूछताछ की गई. पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि यह कट्टा वह आरोपी अजीत से खरीद कर लाया था. आरोपी ने बताया कि उसका कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा है. इसलिए वो अजीत से 5 हजार रुपये में यह कट्टा खरीदकर लाया था. वहीं, पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद