हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सफाई कर्मचारियों की मौत मामला: दो आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद सीवर सफाई मजदूरों की मौत

फरीदाबाद में सीवर टैंक की सफाई के दौरान चार सफाई कर्मचारियों की मौत (safai karamchari death case in faridabad) हो गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

safai karamchari death case in faridabad
safai karamchari death case in faridabad

By

Published : Oct 9, 2022, 4:57 PM IST

फरीदाबाद: 5 अक्तूबर के दिन क्यूआरजी अस्पताल फरीदाबाद में सीवर टैंक की सफाई के दौरान चार सफाई कर्मचारियों की मौत (safai karamchari death case in faridabad) हो गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी संतुष्टि एलाइड सर्विस कंपनी के मालिक मुनेश और सुपरवाइजर सतीश हैं. संतुष्टि कंपनी के मालिक मनीष ने अस्पताल के सीवर सफाई का ठेका लिया था.

चारों सफाई कर्मी आरोपी ठेकेदार मुनेश के पास पिछले 5 साल से काम कर रहे थे. मामले की पूरी कार्रवाई एसीपी महेंद्र वर्मा के द्वारा की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार (two accused arrested in faridabad) आरोपियों में मुनेश कुमार और सतीश कुमार का नाम शामिल है. दोनों आरोपी मुनेश व सतीश कुमार दिल्ली के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. सफाई कर्मी ठेकेदार मुनेश के पास करीब 5 वर्ष से काम कर रहे थे.

चारों मृतक युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले थे. इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है. पुलिस जांच में सामने आया कि सफाई के लिए ये कर्मचारी हर महीने क्यूआरजी आते थे. 5 अक्टूबर को ये सफाई कर्मचारी क्यूआरजी अस्पताल फरीदाबाद (faridabad qrg hospital) के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे. दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे कि जहरीली गैस की वजह वो बेहोश हो गए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस

जिन्हें बचाने के लिए दो और युवक नीचे उतरे सीवर के अंदर जाते ही वो भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जहरीली गैस की वजह से चारों की मौत हो गई. पुलि के मुताबिक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. सरकार की पॉलिसी के तहत चारों मृतकों को श्रम विभाग तथा एससी एसटी एक्ट के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा. मामले में क्यूआरजी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details