फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कैंटर चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. कैंटर मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कैंटर चोर कोई और नहीं बल्कि खुद मालिक ही था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है.
दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हनीफ और किशन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी हनीफ नूंह के गांव औधा का तथा आरोपी किशन कुमार सेक्टर-55 का रहने वाला है. मुख्य आरोपी किशन को क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-58 से गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी हनीफ को पहले डबुआ थाने के इलाके में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
क्या है पूरा मामला:पुलिस पूछताछ में आरोपी हनीफ ने आयशर कैंटर चोरी के मामले का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी किशन को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी किशन से पूछताछ में सामने आया है कि कर्ज होने के कारण 13 अक्टूबर को उसने कैंटर चोरी होने का झूठा मामला दर्ज कराया था ताकि उसे इंश्योरेंस का पैसा मिल सके. जबकि आरोपी किशन ने अपने आयशर कैंटर को 3 लाख रुपये में हनीफ को बेच दिया था. इसके बाद आरोपी हनीफ ने इस कैंटर को पंजाब में एक व्यक्ति को 3 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया था.