हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते जमा हुआ गेहूं से भरे कट्टों का स्टॉक, किसानों को नहीं मिल पा रही पेमेंट - Haryana News In Hindi

मंडियों में गेहूं का सीजन चल रहा है. उठान धीमा होने से आढ़तियों में खरीद एजेंसियों के प्रति रोष है. इस समय शहर की (grain market in ballabhgarh) मोहना और बल्लभगढ़ मंडियों में दो लाख से भी ज्यादा कट्टे खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं.

Transport problem in the grain market in Ballabgarh
Transport problem in the grain market in Ballabgarh

By

Published : Apr 17, 2022, 4:58 PM IST

बल्लभगढ़:मंडियों से गेहूं ढुलाई का काम बहुत धीरे चल रहा है. मंडियों में गेहूं (grain market in ballabhgarh) की आवक ज्यादा और ढुलाई कम है. यही वजह है कि हर मंडी में एजेंसियों के कई कट्टे खुले में पड़े हैं. आढ़तियों को अब बारिश या अन्य घटना होने का डर सता रहा है. अनाज मंडी में किसान और आढेति ट्रांसपोर्टर की लापरवाही का परिणाम भुगत रहे हैं. ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते अनाज से भरे कट्टो का उठान नहीं हो रहा है. जिसके चलते किसानों को भी पेमेंट नहीं मिल पा रही है.

गेहूं खरीद को चलते हुए अब 17 दिन हो चुके हैं. फरीदाबाद के मोहना और बल्लभगढ़ में करीब 20 हजार कट्टो की लीफिटिंग हुई है. वहीं मंडी में दो लाख के करीब कट्टे अभी भी रखे हुए हैं. जिन किसानों के कट्टों की ढुलाई हो चुकी है, उनका भुगतान हरियाणा वेयर हाउसिग और भारतीय खाद्य निगम ने कर दिया है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड ने अभी तक किसी भी किसान को गेहूं का भुगतान नहीं किया है. आढतियों के कहा सरकार के नियमानुसार जब मंडी से अनाज की लिफ्टिंग हो जाती है. उसके बाद किसानों को पेमेंट की जाती है.

ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते मंडी में जमा हुआ गेहूं से भरे कट्टो का स्टॉक, स्टॉक ना उठने से किसानों को नहीं मिल पा रही है भुगतान की राशि

ये भी पढ़ें- गेहूं के कट्टों में वजन कम मिलने पर आढ़तियों ने हैफेड कार्यालय में किया प्रदर्शन

लेकिन जब मंडी से ही अनाज के कट्टो की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. जिस वजह से किसानों को उनकी पेमेंट समय पर नहीं मिल रही है. पेमेंट ना मिलने से वह दूसरी फसल बोने की तैयारियां नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनको बीज और खाद खरीदना है. आढेतियों ने इसका जिम्मेदार ट्रांसपोर्टर को बताया है. आढेतियों कहा कि ट्रांसपोर्टर के पास पर्याप्त मात्रा में अनाज ढोने के वाहन नहीं है. जिसके वजह से गेहूं की ढुलाई का काम तेजी नहीं आ पा रही है. जिसका खामियाजा हमको और किसानों को भुगतना पड़ता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details