हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क पर 'जान बचाओ अभियान', परिवहन मंत्री ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप - faridabad hindi news

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जान बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को जागरुक किया.

Reflector taped on vehicles in faridabad
Reflector taped on vehicles in faridabad

By

Published : Dec 15, 2019, 5:43 PM IST

फरीदाबाद: कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मंत्री ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर जान बचाओ अभियान का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की माने तो कोहरे में बहुत सारी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इसलिए उन्होंने रिफ्लेक्टर टेप लगाई है वाहनों पर और बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में भी शिरकत की है.

वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप

रोडवेज में बदलाव के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा सर्दी का मौसम है. ऐसे सड़कों पर घना कोहरा रहता है. जिस कारण हादसे ज्यादा होते हैं. हादसे कम हों इसके लिए लोगों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप और सुरक्षा के प्रबंध कर कर ही चलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा तय मानकों को लेकर उनका प्रयास जारी है. वो जल्द ही इन मानकों पर खरे उतरेंगे.

परिवहन मंत्री ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:- सभी बस स्टैंड पर साफ सफाई के साथ जनता को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं: मूलचंद शर्मा

एक्शन में ट्रांसपोर्ट मंत्री मूल चंद शर्मा

बता दें कि मंत्री मूलचंद शर्मा इन दिनों काफी एक्शन में चल रहे हैं. मूलचंद शर्मा के लगातार एक के बाद एक औचक निरीक्षणों ने प्रशासन की नीद उड़ा दी है. वो कभी भी किसी भी बस स्टैंड पर चेकिंग करने, रास्ते में बसों की जांच करने करने के लिए निकल जाते हैं. अब तो मंत्री जी ने कई अधिकारियों की क्लास लगा दी है. फरीदाबाद में मूलचंद शर्मा ने बस स्टैंड की चेकिंग के दौरान कई अधिकारों की भी क्लास लगा दी थी.

ये भी पढे़ं:- आज यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेंगे सीएम मनोहर लाल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details