फरीदाबाद: कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मंत्री ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर जान बचाओ अभियान का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की माने तो कोहरे में बहुत सारी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इसलिए उन्होंने रिफ्लेक्टर टेप लगाई है वाहनों पर और बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में भी शिरकत की है.
वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप
रोडवेज में बदलाव के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा सर्दी का मौसम है. ऐसे सड़कों पर घना कोहरा रहता है. जिस कारण हादसे ज्यादा होते हैं. हादसे कम हों इसके लिए लोगों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप और सुरक्षा के प्रबंध कर कर ही चलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा तय मानकों को लेकर उनका प्रयास जारी है. वो जल्द ही इन मानकों पर खरे उतरेंगे.