फरीदाबाद: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के बाद हरियाणा रोडवेज कर्मचारी बेहद गुस्से में है. आज पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है. प्रदेश में कई जगहों पर बसें नहीं नहीं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भाई दूज का त्योहार भी है और ऐसे में बहनें अपने भाइयों को तिलक करने और ङात फूजने के लिए सफर करती हैं, लेकिन चक्का जाम के चलते उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज शाम को हरियाणा रोडवेज का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा.
परिवहन मंत्री की रोडवेज कर्मियों से अपील: वहीं, दूसरी ओर चक्का जाम को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज कर्मचारियों से हड़ताल न करें की अपील की है. परिवहन मंत्री ने कहा कि है परिवहन को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है इसलिए कर्मचारी बसों को न रोकें. इसके अलावा उन्होंने कहा है बसों को रोकने से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.
आज बैठक करेंगे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा परिवहन विभाग और हरियाणा रोडवेज साझा कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब जनता का जहाज है तो चालक-परिचालक हरियाणा रोडवेज की जान हैं.