हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Traffic Jam In Faridabad: भारी बारिश में भी सड़कों पर डटे हुए हैं फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के जवान - Faridabad Traffic police controlled jam

Traffic Jam in Faridabad: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. शनिवार सुबह से लगातार भारी बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव हो गया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

Traffic Jam in Faridabad
फरीदाबाद ट्रैफिक जाम

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2023, 6:35 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जिला फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान पानी में खड़े रहकर कमान संभाले हुए हैं. पानी में फंसे यात्रियों की हर संभव मदद भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही है. यहां तक कि ओल्ड अंडरपास पर पानी के बीच फंसे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस की मदद से धक्का लगाकर बाहर निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Rain Alert In Haryana: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तूफान और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना

फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस भारी बारिश के बीच यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद का प्रयास कर रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण फरीदाबाद की सड़कों पर जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है. कुछ गाड़ियां पानी में रोड पर ही बंद हो गई है जिसकी वजह से उन्हें धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा है. जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस भी सराहनीय कार्य कर रही है.

ट्रैफिक पुलिस ने संभाली कमान

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन यातायात को बाधित नहीं होने दिया गया. बारिश के मौसम में सड़कों पर गड्ढे नजर नहीं आते जिसके चलते वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से कई यात्रियों को चोटें भी आई है. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त होने की वजह से खराब हो जाते हैं और पानी से भरी सड़क के बीचों बीच रुक जाते हैं. इसकी वजह से पीछे से आ रहे वाहन भी पानी में खराब हो जाते हैं. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीसीपी ट्रैफिक द्वारा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Faridabad Traffic Police Advisory: अजरौंदा से नीलम चौक जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इस रास्तों का करें इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details