हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की पहल, कहां रोड ब्लॉक और जाम है, 10 मिनट में गूगल मैप पर जान पाएंगे रूट संबंधित सभी अपडेट - Road Block Information in Faridabad

फरीदाबाद को जाम मुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. जाम की स्थिति या रोड ब्लॉक होने पर यात्रियों को गूगल मैप पर 10 मिनट के भीतर रूट से संबंधित अपडेट जानकारी मिलेगी. यातायात पुलिस ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर कंपनी से टाई अप किया है. ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम की स्थानीय लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आखिर इस पहल से ट्रैफिक की जानकारी आपको कैसे मिलेगी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (traffic jam update on google map) (Road Block Information in Faridabad on Google Map )

Road Block Information in Faridabad on Google Map
ट्रैफिक जाम को लेकर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की पहल

By

Published : Jan 1, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 11:18 AM IST

ट्रैफिक जाम को लेकर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की पहल.

फरीदाबाद: शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद यातायात पुलिस ने बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है. इसके लिए यातायात पुलिस ने लेप्टॉन नामक सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ टाई अप किया है. यातायात पुलिसकर्मी अब इस कंपनी के माध्यम से गूगल मैप पर यातायात संबंधी लाइव अपडेट भेज सकेंगे, जो गूगल मैप पर 10 से 15 मिनट में दिखाई देने लगेगी और यात्री दूसरा रास्ता अपनाकर जाम में फंसने से बच पाएंगे. (traffic jam problem in faridabad) (Road Block Information in Faridabad)

फरीदाबाद ट्रैफिक एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि एसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस ने बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है. इसके तहत लेप्टॉन नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ टाई अप किया गया है जो गूगल मैप से एसोसिएटेड है. यह कंपनी ट्रैफिक मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य करती है. यह कंपनी गूगल मैप पर ट्रैफिक व्यवस्था अपडेट करने के लिए अधिकृत है. (Faridabad Traffic ACP Vinod Kumar) (traffic update on google map)

आजकल ज्यादातर यात्री किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए गूगल मैप का उपयोग करते हैं. यदि सड़क पर कहीं भी जाम, सड़क पर निर्माण मरम्मत हादसे या किसी भी वजह से रोड ब्लॉक की स्थिति उत्पन्न होती है तो यह कंपनी गूगल मैप पर इसके बारे में जानकारी अपडेट करती है, जिसके बाद गूगल मैप आपको उस रूट के अलावा अन्य दूसरे रूट दिखाता है. (Faridabad Traffic Police )

ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस कंपनी से टाई अप करने के बाद अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी भी रूट के ट्रैफिक अपडेट इस कंपनी को पहुंचाएंगे, जिसके बाद यह कंपनी 10 से 15 मिनट के अंदर इसे गूगल मैप पर अपलोड कर देगी. जिससे यात्रियों को ट्रैफिक रूट के बारे में बहुत जल्दी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. यात्रियों को उनके रूट में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम, रोड ब्लॉक, एक्सीडेंट या अन्य किसी भी कारण से जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी सूचना गूगल मैप पर मिल जाएगी और गूगल मैप पर उस रास्ते की जगह दूसरा वैकल्पिक रास्ता दिखाई देगा, जिससे यात्री जाम में फंसे बिना आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. (Road Block Information in Faridabad on Google Map )

ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम की स्थानीय लोगों ने भी जमकर प्रशंसा की है. लोगों का कहना है कि गूगल मैप के जरिए लोगों को पहले से ही पता चल जाएगा कि किस रूट पर जाम है. ऐसे में लोग दूसरे वैकल्पिक दिखाए गए रास्ते का उपयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे, जिससे उनके समय और इंधन की बचत होगी. वहीं, कई बार गंभीर मरीजों को लेकर निकलने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती थी, ऐसे में मरीज भी समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच पाएगा. (Faridabad traffic police initiative)

ये भी पढ़ें:किसानों ने हिसार चौधरीवास टोल फ्री करवाया, 10 Km के अंदर आने वाले सभी गांव को फायदा

Last Updated : Jan 1, 2023, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details