फरीदाबाद: बल्लभगढ़ शहर में गंदगी आए दिन बढ़ रही है और ये हाल तब है, जब देश के प्रधानमंत्री स्वाच्छता को लेकर इतनेसंजीदा हैं. शहर में जाम की समस्या भी काफी दिनों से बनी हुई है. इन सभी सम्सयाओं को लेकर व्यापारी मंडल ने शुक्रवार के दिन एसडीएम त्रिलोकचंद से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत करवाया.
गंदगी और ट्रैफिक से जनता बेहाल, एसडीएम ने दिया समाधान का आश्वासन - व्यापार मंडल
बल्लभगढ़ के व्यापार मंडल ने शुक्रवार के दिन शहर के एसडीएम त्रिलोकचंद से मुलाकात की और साथ ही शहर की समस्याओं से अवगत करवाया. एसडीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही शहर में लगने वाले जाम और गंदीगी की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी.
![गंदगी और ट्रैफिक से जनता बेहाल, एसडीएम ने दिया समाधान का आश्वासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2644687-267-7d2512fe-1c2f-4846-a227-165b057cc13a.jpg)
एसडीएम से मुलाकात कर सुनाई समस्याएं
इस मौके पर एसडीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही शहर में लगने वाले जाम और गंदगी की समस्या को दूर कराया जाएगा. व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि शहर में जाम लगता है और साथ ही कई स्थानों पर गंदगी देखी जा सकती है.
एसडीएम से मुलाकात कर सुनाई समस्याएं
यही नहीं उन्होंने शहर में ऑटो चालकों द्वारा लगाए जाने वाले जाम की समस्या को भी एसडीएम के समक्ष रखा है. एसडीएम ने व्यापारियों की सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा और उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा.