हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: तीन दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मरीज - फरीदाबाद में कोरोना मरीजो

पिछले तीन दिन से फरीदाबाद में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि अभी भी 30 से ज्यादा सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं अबतक 3 कोरोना मरीज फरीदाबाद में ठीक भी हो चुके हैं.

total corona patient in faridabad
फरीदाबाद: तीनों दिनों से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मरीज

By

Published : Apr 11, 2020, 3:16 PM IST

फरीदाबाद:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. फरीदाबाद में पिछले 3 दिन से कोरोना का कोई नया मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है. हालांकि अभी 30 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

फरीदाबाद में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. फरीदाबाद में इस समय कोरोना कि मरीजों की संख्या 28 है, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी कि अब सिर्फ 25 मरीज ऐसे रह गए हैं, जो अभी इस वायरस की चपेट में है.

फरीदाबाद: तीनों दिनों से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मरीज

फरीदाबाद प्रशासन ने एतिहात के तौर पर जिले के 13 इलाकों को कंटेनमेंट जॉन में शामिल किया है और ढाई हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं. वहीं लघु सचिवालय में भी हर रोज बैठकों का दौर जारी है, ताकि किसी तरह से फरीदाबाद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः जानिए हेल्प डेस्क कैसे पहुंचा रही लोगों तक मदद, कितने लोगों को हो रहा फायदा?

इसके अलावा फरीदाबाद प्रशासन ने घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details