फरीदाबाद: जिले के गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) पर टोल वसूली को जून माह तक टाल दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभी तक वाहनों से टोल वसूलने की अनुमति नहीं दी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को टोल वसूलने की चर्चाएं चल रही थीं, जिन्हें अधिकारियों ने नकार दिया गया है. करीब 15 दिन से गदपुरी टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली का ट्रायल जारी है, जिससे वाहन चालकों को जल्द ही टोल शुरू होने का डर सता रहा है.
बृहस्पतिवार 14 अप्रैल को टोल प्लाजा को हटवाने को लेकर सर्वदलीय महापंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आगामी 20 अप्रैल को महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है. गदपुरी टोल प्लाजा के प्रबंधक शहनवाज खान ने बताया कि अप्रैल और मई में टोल टैक्स वसूली शुरू नहीं होगी, दो महीने तक टोल वसूली करने का ट्रायल किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरें निर्धारित कर दी हैं. टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए 315 रुपये का मासिक पास बनाया जाएगा.