फरीदाबाद:हौसले बुलंद हो तो शरीर की अक्षमता भी घुटने टेक देती है. ऐसा ही कर दिखाया है बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव के रहने वाले शूटर सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने. उन्होंने आज देश के लिए टोक्यो पैरालंपिक में (Tokyo Paralympics) 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में कांस्य पदक (bronze medal) जीता है. उनके मेडल जीतते ही उनके परिजन और गांव वाले खुशी से झूम उठे. उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
सिंहराज के छोटे भाई उधम सिंह, उनकी पत्नी कविता और उनके पिता प्रेम सिंह आधाना ने खुशी व्यक्त करते हुए देशवासियों को भी बधाई दी है. सिंहराज के छोटे भाई ने बताया कि आज वे इतने खुश हैं कि इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज गौरव का दिन है और पूरा देश उत्सव मनाएगा क्योंकि टोक्य में भाई सिंहराज ने देश का झंडा बुलंद किया है. उन्होंने बताया कि सिंहराज ने मात्र 4 साल में ये सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि 4 साल पहले वह अपने भतीजे के साथ पहली बार शूटिंग रेंज में गए थे और शूटिंग की शुरुआत की थी और मात्र 11 महीने की मेहनत के बाद उन्होंने एशियन गेम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
ये भी पढ़ें-गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुमित के घरवालों से Exclusive बातचीत, सुनिए मां ने क्या कहा