हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा

पृथला विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम को शिरकत करने पहुंचना है जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा कर दी गई है और हर किसी पर नजर रखी जा रही है.

faridabad tight security dushyant programm
कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला के पहुंचने से पहले कड़ी सुरक्षा

By

Published : Mar 21, 2021, 12:19 PM IST

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के गांव नरियाला में होली मिलन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: नरियाला गांव में होने वाले दुष्यंत चौटाला के प्रोग्राम के विरोध में किसान नेताओं ने की पंचायत

किसानों के विरोध के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना होगा और फिर उसके बाद ही लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.

कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला के पहुंचने से पहले कड़ी सुरक्षा

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला को फरीदाबाद में कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे: किसान

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे और किसान किसी भी तरह का हंगामा ना करें इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा की गई है. बता दें कि कृषि कानूनों के लेकर प्रदेशभर में गठबंधन सरकार के मंत्रियों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल रखा है और वो जहां भी जा रहे हैं उनका कड़ा विरोध किया जा रहा है जिसके देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details