हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

रविवार को फरीदाबाद में तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पहले कुछ देर तक धूल भरी आंधी चली फिर बारिश होने के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो गया.

Faridabad rain
फरीदाबाद में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

By

Published : May 30, 2021, 8:46 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रविवार देर शाम हल्की बरसात के साथ धूल भरी आंधी चली जिससे सड़कों पर धूल के गुब्बारे दिखाई दिए. हालांकि कुछ देर तक हल्की बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया.

कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद आज हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया लेकिन तेज आंधी ने सड़कों पर धूल उड़ा दी और लोग इस आंधी से बचते नजर आए. तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात भी हुई जिसने मौसम को सुहाना बना दिया. तेज आंधी के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी होती नजर आई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

बता दें कि इससे पहले पिछले कई दिनों से लगातार तेज धूप पड़ रही थी जिससे कहीं ना कहीं लोगों को तपिश का सामना करना पड़ रहा था. तेज हवाओं के चलते सड़कों पर कुछ समय के लिए धूल का बादल बन गया लेकिन जब बारिश हुई तो लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details