फरीदाबाद: शहर के सेक्टर 21 से तीन लाख रुपये के ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक ठेकेदार की जमानत कराने के बदले उसके दोस्त से 3 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने पीड़ितों से कहा कि कोर्ट में हमारी सेटिंग है और बगैर मेरी मर्जी के ठेकेदार की जमानत नहीं हो सकती.
जमानत के नाम पर तीन लाख की ठगी
ठगों ने इस दौरान कहा कि जो पैसे दोगे उसमें से 70 फीसदी ऊपर जाएगा और 30 फीसदी हमारा होगा. हैरानी की बात ये है कि ठगों के तीन लाख वसूलने के बाद भी ठेकेदार की जमानत नहीं हुई. अब ठग करने वाले सेशन कोर्ट से जमानत करवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पीड़ित ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
ये है मामला
बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 21डी शुभ अपार्टमेंट निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका दोस्त कंवरजीत अरोड़ा कांट्रेक्टर है. वो सरकारी ठेके लेता है और काम करता है. दोनों भाइयों की तरह रहते हैं. कंवरजीत अरोड़ा को आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के एक केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे अरोड़ा का परिवार बहुत परेशान है.