फरीदाबाद: 24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना होगी. जिसके तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो फरीदाबाद प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा
जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया है. पुलिस आयुक्त सूबे सिंह ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी का घेरा तैयार किया गया है. ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों के जवानों का है. जो मतगणना केंद्र के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे हैं.
थ्री लेयर सुरक्षा में ईवीएम
सूबे सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम के पहली लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के हवाले है, जबकि दूसरी लेयर की सुरक्षा आईआरबी के जवानों की है. वहीं तीसरी लेयर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के जिम्मे है.