हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: कमरे में मिले एक साथ तीन शव, परिजनों ने करवाया मृतक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज - फतेहाबाद तीन शन मामला

कमरे के अंदर व्यक्ति का शव फंदे पर लटक रहा था तो महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का शव फर्श पर पड़ा था.

Three bodies were found in the room together family members filed a case against the deceased
टोहाना में कमरे में मिले एक साथ तीन शव

By

Published : Nov 12, 2020, 7:44 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना के नया बाजार में एक कमरे में दंपती व उसकी बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बिरम सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अंदर गई तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. व्यक्ति का शव फंदे पर लटक रहा था तो महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का शव फर्श पर पड़ा था.

सरकारी स्कूल में पढ़ा रही थी मृतका

इस वारदात के बारे में डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि उन्हें एक मकान से 3 शव मिले थे. यह शव टोहाना के गांव दीवाना में सरकारी स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका अंजू उसके पति सुनील और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची का था. पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए मृतक परिवारों को सूचित किया कि वह इन शवों का पोस्टमार्टम पुलिस ने परिवारजनों की उपस्थिति में करवाया. पुलिस के अनुसार पुलिस कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट हैं.

टोहाना में कमरे में मिले एक साथ तीन शव, देखिए वीडियो

पुलिस ने दी मृतक के परिजनों को जानकारी

बता दें कि जिला भिवानी के रहने वाले दंपति टोहाना के नए बाजार में अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. इस मामले में पुलिस को बुधवार देर शाम इस घटना का पता लगा, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया.

फिलहाल प्राथमिक जांच में यही सामने आ रहा है कि मृतक सुनील ने अपनी पत्नी वह अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया. इस पूरे घटनाक्रम में मृतिका अंजू के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतक सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्या और आत्म हत्या की वजहों को लेकर अभी भी पुलिस ने किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-निजी नौकरियों में 75% आरक्षण के फैसले को हरियाणा के उद्योगपति क्यों बता रहे चुनौतीपूर्ण?

ABOUT THE AUTHOR

...view details