फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस ने घर में सेंध लगाकर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण में बरामद किया गये हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल 21 साल का है. गौरव उर्फ गोलू 26 साल और प्रवीन 22 साल का है. आरोपी कुणाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव गांगरोल का रहने वाला है. वर्तमान में उंचागांव बल्लभगढ़ का आरोपी प्रवीन और गौरव उर्फ गोलू बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी कुणाल को थाना तिगांव के लूट के मामले में तिगांव रोड से गिरफ्तार किया था.
आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य चोरी के मामले का खुलासा हुआ. जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना आदर्श नगर के एरिया में एक मकान में सेंध लगाकर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी गौरव उर्फ गोलू और प्रवीन को राठौर चौक उंचा गांव से थाना आदर्श नगर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.