फरीदाबाद: अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चर्चा का विषय है मंदिर में बहने वाला एक झरना. जिसका स्वरुप भारी बारिश (Heavy Rain In Faridabad) के बाद लौट आया है. दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. दरअसल मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) में झरने वाला मंदिर (Waterfall Temple Faridabad) है.
अभी तक तो ये झरना कहने के लिए मंदिर में था, क्योंकि अरावली में लगातार होते खनन और कम बारिश की वजह से इसमें कम ही पानी आता था, लेकिन इस बार हरियाणा समेत फरीदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Heavy Rain In Faridabad) हुई है. जिसकी वजह से ये झरना फिर से जीवित हो उठा है. इस झरने से पूरा फ्लो में पानी बह रहा है. जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये झरना सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है. लोग यहां जमकर मस्ती भी करते दिखाई दिए.